सोशल मीडिया की दुनिया में अमेरिकी मां-बेटी की एक जोड़ी (An American mother-daughter duo)  काफी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, यूजर्स मां और बेटी की उम्र को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं. वायरल हो रही मां-बेटी की तस्वीरों (Pictures of mother and daughter going viral) को देखकर यह अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन तस्वीरों में बेटी कौन है और मां कौन है? दिलचस्प बात ये है कि मां और बेटी के बीच की उम्र में 23 साल का फर्क है. इसके बावजूद ये मां-बेटी कम उम्र की बहनों जैसी दिखती हैं.  

वेबसाइट डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल की जॉलीन डियाज (Jolene Diaz)  21 साल की एक बेटी की मां हैं. लेकिन जब दोनों एक साथ कहीं नजर आती हैं, तो लोग इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि वे दोनों मां-बेटी हैं. लोग इन्हें अक्सर बहनें समझ लेते हैं. जॉलीन बताती हैं कि वे अपनी इसी मासूमियत और खूबसूरती का फायदा उठकर अपनी बेटी के साथ ही डेट भी चली जाती हैं. सामने वाला भी समझ नहीं पाता कि वे उसकी मां हैं या कोई दोस्त.

 

जॉलीन के मुताबिक, 14 साल पहले पति से उनका तलाक हो गया था. बेटी मेलानी तब केवल 10 साल की थी. जॉलीन की प्रोफाइल डेटिंग साइट पर भी पड़ी हुई है, जिसमें उन्होंने खुद को सिंगल बताया हुआ है. जॉलीन का कहना है कि डेटिंग साइट पर लोग उनकी उम्र को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं. कई यूजर्स ने उनकी प्रोफाइल को फेक बताते हुए रिपोर्ट भी कर दिया है. जिसके बाद उन्हें अपना अकाउंट भी बदलना पड़ा.

जॉलीन कहती हैं कि वे अपनी बेटी के काफी करीब हैं. उम्र में 23 साल का फासला होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से अच्छी तरह से कनेक्टेडट है. जॉलीन कहती हैं कि दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग इतनी अच्छी है कि वे जब भी डेटिंग पर जाती हैं, तो अपनी बेटी को भी साथ ले जाती हैं. आपको बता दे कि ये मां-बेटी एक साथ अपने-अपनी पार्टनर्स के साथ फिल्में देखना और हाइकिंग करना पसंद करती हैं.

 

बेटी मेलानी कहती है कि मेरी मां के खूबसूरत लुक्स को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाता कि हम दोनों मां-बेटी हैं. कई बार तो मुझसे भी कम उम्र के लड़के मेरी मॉम को प्रपोज कर देते हैं, लेकिन मेरी मां हंसकर इसे टाल देती है. फिलहाल, मां-बेटी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स को कन्फ्यूज किया हुआ है. हर कोई मां-बेटी की उम्र को लेकर कन्फ्यूज है. क्योंकि ये मां-बेटी दिखने में भी बहुत हद तक एक जैसी लगती हैं.