अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के हाइवे पर एक ट्रक से पैसों का बैग गिरने के बाद वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. सड़क पर पैसे इस तरह फैल गए थे कि हर कोई उसको ‘लूटने’ के लिए अपनी गाड़ी से निकलकर बाहर आने लगे. घटना बीते शुक्रवार की है. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़कों पर पड़े कैश को उठा रहे हैं, खुश हो रहे हैं और इसे हवा में भी उछाल रहे हैं.

यह घटना शु्क्रवार सुबह 9:15 बजे की है, जब एक ट्रक सैन डिएगो से फेडरल डिपोजिट इंश्योरेंस कॉर्प (Federal Deposit Insurance Corp) की ओर जा रही थी. ट्रक में रखे कई बैग फट गए, जिसके कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) की इस सड़क पर कैश का अंबार लग गया. वीडियो में दिख रहा है कि दूर-दूर तक लोग कैश को बटोरने में लगे हैं और दोनों हाथों में लेकर उसे हवा में भी उछाल रहे हैं. इन अधिकतर नोट एक डॉलर से लेकर 20 डॉलर (dollar)  के थे.

डेमी बैगबी नाम की एक बॉडीबिल्डर ने इस घटना (bodybuilder named Demi Bagby has shot a video)  का एक वीडियो शूट किया है और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जहां कई गाड़ियां रुकी हुई हैं और सड़कों पर कैश पड़े हैं. इसमें वो खुद हाथ में नोटों को पकड़ रखी हैं. कैश हाथों में लेकर वो कह रही हैं, “यह सबसे शानदार चीज है, जो अब तक मैंने देखी है. हर कोई सड़क से कैश उठाने के लिए अपनी कार रोक रहा है.”

हालांकि अधिकारियों ने लोगों से कैश लौटाने की अपील की है. सैन डिएगो ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने यह नहीं बताया कि इस घटना में कितने पैसे गंवाएं हैं. कई लोगों ने शुक्रवार दोपहर तक सड़कों से उठाए कैश को कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल को वापस कर दिया था. उन्होंने कहा कि लोगों ने काफी मात्रा में कैश उठा लिया था और वे उसे लौटा भी रहे हैं.