आज के समय में पर्यावरण में प्रदूषण फैलाने वाले जितने भी तत्व हैं, उनमें सबसे खतरनाक प्लास्टिक ही है। प्लास्टिक सैकड़ों सालों तक पर्यावरण में रहता है और कभी नष्ट नहीं होता। जानवरों के साथ-साथ आज तो प्लास्टिक इंसानों के शरीर में भी प्रवेश करने लगा है जिससे उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है। यूं तो प्लास्टिक को खत्म करने का कोई तरीका नहीं है, उसे सिर्फ रीसाइकिल ही किया जा सकता है और ये सबसे उपयुक्त विकल्प भी है जिसकी मदद से इंसान प्लास्टिक को ढंग से इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बड़ा बयान, बोले - कांग्रेस अकेले मोदी सरकार से नहीं लड़ सकती

ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए गए हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्लास्टिक की बोतल को रीसाइकिल करते दिखाया जा रहा है। रीसाइकिल से प्लास्टिक को किसी दूसरे आकार और उपयोग में ले आया जाता है जिससे वो फिर से काम आ जाता है। इस वीडियो में बोतल से ऐसी चीज बनाई जा रही है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।

वीडियो में एक युवती प्लास्टिक की बोतल को पतले-पतले टुकड़ों में काटती दिख रही है। जब वो टुकड़ों में कट जाता है तो वो उसे इकट्ठा कर लेती है और फिर अगली मशीन में डालकर आगे प्रोसेस करती है। धागों जैसा बनने के बाद उन्हें एक तरफ से बंद कर दिया जाता है और फिर उसे एक डंडे में फिक्स कर देते हैं। अंत में नजर आता है कि प्लास्टिक की बोतल ने लंबे झाड़ू का रूप ले लिया है। ये कमाल का हुनर है मगर लोगों ने इस आइडिया को अच्छा नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें- MPassport Seva: मोदी सरकार का वादा , केवल 5 दिनों में पूरी होगी पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया

वीडियो को 39 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये आइडिया अच्छा है मगर झाड़ू के झड़ने से ढेरों माइक्रो फाइबर टूट-टूटकर बाहर गिरेंगे जो नुकसान पहुंचाएंगे। ये झाड़ू ढेरों माइक्रो प्लास्टिक इकट्ठा करेगी। एक ने कहा कि ये आइडिया कमाल का है और अगर दुनियाभर में लोग ऐसा इस्तेमाल करने लगें तो अच्छा होगा।