जानवर और इंसान हमेशा से ही एक दूसरे का साथ निभाते आए हैं, लेकिन जानवर कई बार इंसानों से बढ़कर इंसानियत दिखाते हैं, और जिसे एक बार अपना बना लिया उसका साथ कभी नहीं छोड़ते। लेकिन इंसान समय के साथ अपनी इंसानियत भूलने लगे हैं। बहुत कम ही ऐसा देखने को मिलता है जब लोग जानवरों के लिए अपनी जान का जोखिम उठाए। यही वजह है कि वो वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने नहर में डूब रहे कुत्ते को बचाने के लिए जो किया उसने लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें- अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री देखें 200 चैनल्स, सरकार लेकर आ रही ये गजब तकनीक

ट्विटर के @Dbelldb1 पर शेयर वीडियो में एक शख्स ने जानवर के लिए अपनी जान जोखिम में डाली, तो लोग उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। शख्स ने नहर में फंसे कुत्ते को बचाने के लिए रेलिंग से खुद को उल्टा लटका दिया और आखिरकार कुत्ते को पानी से बाहर निकालकर उसे बचा लिया। वीडियो में दिख रहे शख्स की इंसानियत को लोग सलाम कर रहे हैं। वीडियो को 27 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं।

वायरल वीडियो इंग्लैंड के मैनचेस्टर का है। जहां एक डॉगी नहर में छलांग लगा देता है लेकिन जब वो डूबने लगा तो एंकोट्स नहर के किनारे आ कर छटपटाने लगा। जिसे देख उसका मालिक भी तड़प उठा और उसे बचाने के लिए कुछ लोगों से मदद भी मांगी। दरअसल डॉगीज इस जगह गिरा था वहां जाने का और कोई रास्ता आसानी से नहीं दिख रहा था। कुछ नवयुवक आते हैं और डॉगी को नहर से निकालने के लिए लटक जाते हैं उल्टा। फिर उसे खींचकर बाहर निकाल ही लिया।

यह भी पढ़ें- राम चरितमानस विवाद : हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई

दुनिया में डॉग लवर्स की कोई कमी नहीं है। आलम ये है कि जिन्हें कुत्ते पसंद होते हैं वो उन्हें अपने बच्चे और फैमिली मेंबर की तरह प्यार और केयर करते हैं। ऐसे में एक डॉग को बचाने के लिए लड़कों की मेहनत और जोखिम ने लोगों का दिल जीत लिया। और वो सभी जानवर के लिए ये इंसानियत देख सलाम करने को मजबूर हो गए। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।