कई लोग दुनिया में ऐसे होते हैं जिनकी मिसाले दी जाती है। वैसे तो प्यार में हीर रांझा, रोमियो जूलियट को आज भी याद किया जाता है। इस तरह कर्नाटक के कृष्णपुरा गांव में एक प्यार की मिसाल सामने आई है। जहां एक किसान राजू उर्फ राजूस्वामी अपनी पत्नी से इतना प्यार करता हैं कि बीवी का मंदिर ही बनवा दिया। हैरानी की बात तो यह है कि राजू पिछले 14 साल से अपनी पत्नी की पूजा कर रहा हैं। आखिर इस कलयुगी दुनिया में कोई अपनी बीवी से इतना प्यार कैसे कर सकता है।


 राजू से जब बीवी की पूजा के बारे में पूछा गया तो राजू ने कहना कि यह उनकी पत्नी की प्रबल इच्छा थी की कभी वह भी मंदिर में पूजी जाए। बस राजू अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए साल 2006 में उसका मंदिर बनवाया और पूजा करने लग गया। बता दें कि राजू ने अपनी पत्नी के मंदिर का नाम राजम्मा मंदिर रखा है। क्योंकि उनकी पत्नी का नाम राजम्मा था। हैरानी की बात तो ये है कि राजम्मा की मूर्ति खुद राजू ने ही बनाई थी।


इस मंदिर में शनिश्वरा, सिड्डप्पाजी, नवग्रह और भगवान शिव की भी मूर्तियां हैं राजू इन मूर्तियों के साथ अपनी पत्नी की मूर्ति की भी पूजा करते हैं। पत्नी से अपूर्व प्रेम इस दुनिया में कम दी देखने को मिलती है। लोग अपनी बीवी को पूजने के बजाए उसे जीते जी कदर नहीं करते। हैवानों की तरह उनके साथ व्यवहार करते हैं। हर रोज खबरें आती रहती है जिसमें पति अपनी बीवी को मार देता है। आज ही खबर देखें तो एक पति अपनी बीवी का  गला रेत कर उसके पास बैठ कर फोन में गेम खेल रहा था।