सोशल मीडिया पर सांप (Snake) के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहे हैं। लेकिन अब ऐसा वीडियो (Viral Video) सामने आया है जो आपने कभी नहीं देखा होगा। अक्सर सांप अंडे देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सांप देखा है जो सीधे गर्भ से बच्चे को जन्म दिया। अगर नहीं, तो हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाते हैं।

एक हरे रंग के सांप ने अपने बच्चे को लाइव कैमरे के सामने जन्म दिया। यह अजूबा देख दुनियाभर के लोग स्तब्ध रह गए। इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा बेहद कम ही देखने को मिलता है। हालांकि यह वीडियो भारत के बाहर का है।

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हरे रंग का सांप लकड़ी के ऊपर लिपटा हुआ होता है। तभी कुछ ही सेकंड में उसने अपने गर्भ से बच्चे को जन्म देना शुरू किया। इस दौरान सामने लगे लाइव कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड हो गया। बता दें कि यह वीडियो ब्राजील के किसी स्नेक सेंटर का है, जहां यह देखने को मिला। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग देखने के बाद हैरान रह गए। इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

देखें वीडियो—