नई दिल्ली। आज के समय में रेस्टोरेंट वाले ग्राहकों कई तरीकों से आकर्षित करके उनके साथ धोखा करते हैं। रेस्टोरेंट वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपना यूनिक नाम रखने के साथ ही डिशेस के नाम और खाने वाले बर्तन भी अलग अंदाज में रखते हैं। आपने भी किसी न किसी रेस्टोरेंट में देखा होगा कि वह दाल या पनीर जैसी चीजें छोटी कड़ाई या बाल्टी में परोसते हैं। लेकिन, ये आपको बता दें कि ये सिर्फ आपके लिए दिखावा और छलावा है। रेस्टोरेंट वालों की इस चालाकी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। 10 सेकंड के इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है रेस्टोरेंट वाले आपके साथ कैसे करते हैं धोखा।

देखें वीडियो-

यह वीडियो IFS अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है इसको लेकर उन्होंने लिखा कि क्या हम इसे स्कैम बोल सकते हैं!! इस वीडियो देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट वाले एक छोटी बाल्टी में दाल परोसते हैं जो बहुत ज्यादा लगती है, लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं। एक शख्स ने दाल की मात्रा नापने के लिए सबसे पहले चम्मच से बाल्टी का साइज नाम और उसके बाद उसी चम्मच को बाल्टी के अंदर डाला तो वो आधे से भी कम अंदर गई है। इससे साफ पता चलता है कि बाल्टी जितनी बड़ी दिख रही है उसमें दाल उससे काफी कम है। इस क्लिप को अबतक 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 10 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं।