
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अब अपना लुक बदल लिया है। अब राखी ने अपने फनी अंदाज से फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है। राखी सावंत नए वीडियो में सलमान खान की बॉडी पर अपना चेहरा लगाए हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ राखी मजेदार बातें भी कर रही हैं। राखी सावंत का बॉडी बिल्डर वाला रूप देखकर फैंस को काफी मजा आ रहा है।
देखें ये मजेदार वीडियो—
class="instagram-media" data-instgrm-captioned
data-instgrm-permalink="https://www.instagram.com/tv/CaSW4FiMy_X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14" style=" background:#FFF; border:0;
border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0
rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px;
padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px);
width:calc(100% - 2px);">
इसको राखी कहती हैं- Hey Guys...मेरी बॉडी देखें, जो सलमान खान की तरह है। सलमान जी जैसी बॉडी मेरी बन गई है। ये कहकर राखी सलमान खान का फेमस सॉन्ग हुड़ दबंग-दबंग गाने लगती हैं। राखी आगे कहती हैं- बहुत नाइस 8 पैक्स, ऑसम, शानदार। मेहनत रंग लाई।
राखी सावंत का ये वीडियो देखकर यह माना जा सकता है कि उनका हर अंदाज निराला है. राखी सावंत का एंटरटेनमेंट नेक्स्ट लेवल का होता है। बिग बॉस के घर में जूली बनकर फैंस को डराने वाली राखी पर अब सलमान खान का फीवर चढ़ गया है। अगर दबंग खान ने ड्रामा क्वीन का ये वीडियो देखा होगा तो वो भी सच में हंस-हंसकर लोटपोट हो गए होंगे, जैसे सभी फैंस हो रहे हैं।
फैंस कमेंट सेक्शन में हंसने वाली इमोजी बनाकर राखी से खूब मजे ले रहे हैं और उन्हें बेस्ट एंटरटेनर बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये सिर्फ राखी ही कर सकती है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बेस्ट।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |