/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2018/09/30/patralekha--1538299068.jpg)
इन दिनों सोशल मीडिया पर राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रलेखा मीडिया का सामना करते दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस कैमरा के सामने काफी असहज महसूस करती हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पत्रलेखा अपने ड्रेस के कारण काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पत्रलेखा से पूछते नजर आए कि अगर कंफर्टेबल नहीं थीं तो ऐसा ड्रेस पहना क्यों?
इसी तरह के कमेंट्स के चलते सोशल मीडिया पर पत्रलेखा ट्रोल हो गईं। एक यूजर ने लिखा- ‘यह आपकी मर्जी है कि आपको क्या पहनना है, जो मन में आए पहनो लेकिन अगर आप अनकंफर्टेबल हो रही हैं तो ये नहीं पहनना चाहिए। कैमरा को कॉन्फिडेंस के साथ फेस करो।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इन्होंने यह क्यों पहना है जब वह इतना असहज महसूस कर रही हैं। पहले अपनी केयर करना सीखो फिर वह आउटफिट पहनो जो ठीक लगे।’
एक यूजर ने लिखा- कंगना रनौत हर आउटफिट में कंफर्टेबल फील करती हैं। कपड़ों में कॉन्फिडेंस न हो तो पहनना नहीं चाहिए।
बता दें पत्रलेखा मूल रूप से शिलांग की रहने वाली है। अपने एक्टिंग में रूचि के कारण वे मुंबर्इ आ गर्इ थी आैर उन्होंने सिटीलाइट्स से अपने करियर की शुरूआत की। फिल्म के दौरान ही राजकुमार राव आैर पत्रलेखा एक दूसरे के करीब आए आैर दोनों एक दूसर को डेट करने लगे। दोनों ने कभी मीडिया से अपने रिश्ते को छुपाया नहीं।
ये कपल अक्सर दोनों को साथ डेट पर या रेस्टोरेंट्स में जाते देखा जाता है। पत्रलेखा अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पत्रलेखा अभय देओल के साथ फिल्म ‘नानू की जानू’ में भी काम कर चुकी हैं, जो बाॅक्सआॅफिस पर फ्लॉप रही थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |