सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में देसी जुगाड़ के जरिए अजगर को जिंदा पकड़ा गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अजगर चिकन की ओर बढ़ रहा होता है। 

ये भी पढ़ेंः कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वां वेतन आयोग होगा लागू, जानिए अपडेट


जैसे ही वो चिकन के पास जाने के लिए वो पाइप के बीच से क्रॉस करता है। पर इस पाइप के बीच में एक जाल बिछा हुआ है जिसमें वो फंस जाता है। इस देसी जुगाड़ से अजगर को पकड़ लिया जाता है। वो इससे निकलने के लिए जोर लगाता है, लेकिन वो इससे बार नहीं निकल पाता।

ये भी पढ़ेंः दिल को हेल्दी रखता है बेकिंग सोडा और नींबू, ऐसे करें इस्तेमाल


इस वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 33 लाख व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि कई लोगों को इस बात पर हैरत हुई कि आखिर क्यों लोगों को अजगर को पकड़ने की जरूरत पड़ रही है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह तो बता दिया कि अजगर को पकड़ना कैसे है, यह कौन बताएगा कि उसे इस जाल से छुड़ाना कैसे है।