/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/13/puma-1602584848.jpg)
अमेरिका के Utah राज्य के 26 वर्षीय Kyle Burgess के साथ ऐसा ही हुआ। वो हाइकिंग पर निकले थे और जब पहाड़ी रास्तों से गुजर रह थे तो एक मादा Cougar (PUMA) उनका पीछा करने लगी। रिपोर्ट के मुताबिक, सफर के दौरान शख्स गलती से उसके शावकों के नजदीक पहुंच गया था जिसके बाद कूगर ने बंदे को अपने इलाके से दूर भगाने के लिए उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। ट्विटर यूजर @RexChapman इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि शख्स अपने रास्ते पर चल रहा था, जिसका अमेरिकी तेंदुए ने 6 मिनट से भी ज्यादा देर तक पीछा किया। वीडियो को आर्टिकल लिखे जाने तक 27 लाख व्यूज और 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
इस वीडियो में देखा गया है कि शख्स पहाड़ी रास्ते से गुजर रहा है। उसका कैमरा कूगर/पूमा पर है, जो एक निश्चित दूरी पर उसके पीछे-पीछे चल रहा है। हालांकि, जब शख्स पीछे मुड़कर उसे भगाने की कोशिश करता तो वो धावा पोजिशन में आकर शख्स को डरा देती है। इसके कुछ मिनट बाद वह वहां से चली जाती है। लोगों का कहना है कि वो सिर्फ अपने बच्चों की हिफाजत कर रही थी। जबकि कुछ ने लिखा, प्लीज इन जंगली जीवों को अकेला छोड़ दें
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |