/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/10/people-failed-to-spot-hidden-worm-in-photo-1636536375.jpg)
सोशल मीडिया पर आपके दिमाग और आंखों को धोखा देने वाली कई तस्वीरें वायरल होती हैं। ऐसी की एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है। कइस तस्वीर में एक कीड़ा छिपा है (Hidden Worm In Photo) लेकिन लोग काफी दिमाग लगाकर भी इस कीड़े को ढूंढ नहीं पा रहे हैं।
इस वायरल हो रही तस्वीर में हरे और भूरे रंग की एक डाल नजर आ रही है जिसमें लोग हरे रंग की टहनियों को ही कीड़ा समझ रहे हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि क्या आपको कीड़ा नजर आ रहा है? इसके बाद कई लोगों ने तस्वीर को रीट्वीट कर इसका जवाब बताने की कोशिश की। लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसका गलत जवाब बताया।
इस तस्वीर को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने हरे रंग की चीज को ही कीड़ा बताया है। ये वाकई देखने में कीड़े जैसा ही लग रहा है। लेकिन आपको बता दें कि ये जवाब गलत है। दरअसल, इस तस्वीर में दिख रही भूरी लकड़ी जैसी चीज ही कीड़ा है। इसे जियोमेट्रिड कैटरपिलर (Geometride Moth Caterpillar) कहा जाता है। इसे देखने के बाद ज्यादातर लोगों को लगा कि ये लकड़ी है। यही समझकर वो हरे रंग की टहनियों को कीड़ा बता रहे थे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |