फ्लाइट का पहला सफर बड़ा ही यादगार होता है! खासतौर पर तब… जब बंदे को खिड़की वाली सीट मिली हो। वो विमान के टेकऑफ से लेकर लैंड करने तक उसकी खिड़की से चिपकर बैठाता है, और हर खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करने की कोशिश करता है। यकीनन, कभी न कभी आपके मन में ख्याल आया होगा कि आखिर विमान की कॉकपिट से प्लेन की उड़ान कैसी लगती होगी। अगर आप पायलट की सीट से विमान चलाने वाला सुख लेना चाहते हैं, तो भैया यह वीडियो आपके लिए है।

यह वीडियो @Aqualady6666 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 4.2 मिलियन व्यूज और 3 लाख 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अगर आप सोचते हैं कि प्लेन उड़ाना कैसा लगता है।