नई दिल्ली। पाकिस्तान एक ऐसा वाहिद मुल्क है जहां पर हिंदू लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं आए दिन हो रही है। इस कट्टर मुस्लिम देश में हिंदू जब मदद के लिए वहां की इस्लामिक सरकार और कानून के पास जाते हैं तो उनके हाथ निराशा ही लगती है। पाकिस्तान में लगातार कट्टरपंथियों की संख्या बढ़ रही जो हिंदू बच्चियों के अपहरणकर्ताओं को सही ठहराते हैं। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नादिर अली नाम का एक पाकिस्तानी यूट्यूबर भारतीय मीडिया पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन जैसे कुकृत्यों को सही जायज बता रहा है।

यह भी पढ़ें : महाशक्ति पर भारी पड़ी सहनशक्ति, जानिए क्यों यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पाया रूस

हिंदू लड़कियों को बना रहे निशाना

इस वीडियो में नादिर अली ने कहा है कि 'अक्सर मैं देखता हूं, भारतीय मीडिया जो बताता है कि पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक है और उनकी आबादी का प्रतिशत कम होता जा रहा है, वे कम नहीं हो रहे हैं, बल्कि अल्लाह हिदायत दे रहा है, वो मुसलमान होते जा रहे हैं।' इस पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट कर कोमल नाम की एक और हिंदू लड़की के पाकिस्तान के घोटकी से अगवा किए जाने की जानकारी दी है।

पाकिस्तानी लोगों की सोच कट्टरपंथी

वीनगास ने लिखा, 'यूट्यूबर नादिर अली ने यह कहकर जबरन धर्म परिवर्तन को बेशर्मी से प्रोत्साहित किया कि 'वे अल्लाह के हुक्म के चलते इस्लाम कबूल कर रहे हैं।' पाकिस्तान में धार्मिक लोगों के साथ ही आम लोग भी कट्टरपंथी सोच वाले हैं. इसके चलते वो नाबालिग हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का सरेआम समर्थन करते हैं।' आपको बता दें कि हाल ही में सिंध के मीरपुरखास जिले से करिश्मा नाम की एक नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा किया गया था।

यह भी पढ़ें : PM मोदी के सामने 'चक्रवाती तूफान' है खालिस्तान, इंदिरा गांधी का कर चुका है ऐसा बुरा हाल

हिंदू लड़की को नहीं मिला न्याय

आपको बता दें कि हथियारबंद मुस्लिम कट्टरपंथियों ने घर में घुसकर हिंदू लड़की का अपहरण किया फिर जबरन धर्म परिवर्तन कर उसकी शादी करवा दी। यह मामला जब पाकिस्तान की एक कोर्ट में पहुंचा तो उसने भी हिंदू बच्ची को मुस्लिम अपहरणकर्ताओं को सौंप दिया। करिश्मा के माता-पिता रोते-बिलखते रहे लेकिन उन्हें बच्ची से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। पिता रमेश कुमार भील के अनुसार करिश्मा की उम्र 15-16 साल है, जबकि कट्टरपंथी उसके 19 साल की होने का दावा कर रहे हैं।