/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/16/Human-And-Leopard-1678960248.png)
नई दिल्ली। तेंदुए दिखते ही इंसान के पसीने छूट जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोग तो उसें देखते ही जान बचाने के लिए भाग छूटते हैं। लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि इस तस्वीर में धोती पहने एक बुजुर्ग जंगल में पहाड़ी पर बने एक छोटे से मंदिर में पूजा कर रहा है, लेकिन उसके ठीक पर चट्टान पर एक तेंदुआ भी बैठा हुआ है। यह तेंदुआ बुजुर्ग को टकटकी लगाकर देख रहा है, लेकिन उस पर हमला नहीं कर रहा।
Why does this remind me of the world’s banking system at this point in time?? pic.twitter.com/rbJFFPvGWw
— anand mahindra (@anandmahindra) March 16, 2023
इस दृश्य देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा, लेकिन यह सच है। यह तस्वीर राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई हिल्स की है। यहां का इलाका बड़ी पहाड़ियों व घाटियों से घिरा हुआ है। यहां स्थित बेरा गांव की पहाड़ियों को पैंथर हिल्स या लैपर्ड हिल्स ऑफ इंडिया कहा जाता है। जहां इंसान और तेंदुओं के बीच संघर्ष नहीं देखने को मिलता। यह तस्वीर इसी बात का सबूत है!
यह भी पढ़ें : गजबः इस रास्ते पर टोल टैक्स वसूलता है हाथी, जमकर वारयल हो रहा है ये VIDEO
आपको बता दें तेंदुआ और बजुर्ग की यह तस्वीर देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह मुझे इस समय दुनिया के बैंकिंग सिस्टम की याद क्यों दिला रहा है? इस तस्वीर इंटरनेट जबरदस्त रूप से वायरल हो गई है। इस पर ट्विटर यूजर जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |