
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हाल ही में फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 2020 में अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को पागल बना दिया है। वह इस दौरान सभी को घायल कर देने के इरादे से पहुंची और उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। नुसरत भरूचा अपनी लेटेस्ट फोटोज के कारण जमकर ट्रोल भी हो रहीं हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल में काम किया और उसके बाद से वह फेमस हो गईं। नुसरत भरूचा ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम पर एक फोटो शेयर की है और लिखा है Bringing sexy back ! #AmazonFilmfareAwardsOutfit @yousef__akbarHandcuff @suhanipittieEarcuff @misho_designsShoes @publicdesireStyled by @chandanizatakiaMake up @tanvismaratheHair @sumankaloyaPhotos @shivamguptaphotography.
इसी तरह कई लोग उन्हें ट्रोल करने में लगे हुए हैं। नुसरत भरूचा की इन बोल्ड फोटोज ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और ये फोटोज इस वक्त खूब वायरल हो रही है जो आप देख सकते हैं। नुसरत भरूचा को आप सभी ने सोनू के टीटू की स्वीटी में भी देखा होगा जहाँ से उन्हें एक अलग ही शोहरत मिली है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |