हाल ही में एक राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला उम्मीदवार के बालों में उनका चश्मा मिलता है। यह मामला मध्यप्रदेश के सतना की रैगांव विधानसभा सीट का है। इस वीडियो में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh) मंच पर खड़ी महिला प्रत्याशी के बालों में अपना चश्मा तलाशते नजर आते हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर कांग्रेस (Congress) ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है और मामले को महिला सुरक्षा से जोड़ दिया है।


यह भी पढ़ें— सिर्फ बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही ये कंपनी, सैलरी 25 लाख रुपये, यहां करें आवेदन


इस सवीडियो दिख रहा है कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सेमरवारा की जनसभा (PUblic meeting) में सीएम मंच पर बैठे नेताओं और स्थानीय गणमान्य लोगों के नाम संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक नेताजी का नाम बताने के लिए मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह उठकर खड़े होते हैं। जब वो वापस अपनी सीट पर बैठने के लिए जा रहे थे तो सीएम के पास खड़ी महिला प्रत्याशी प्रतिमा बागड़ी के बालों में उनकी जेब में रखा चश्मा उलझ (google in woman hair) गया। वह बालों में उलझकर लटक गया। इसका मंत्रीजी को आभास नहीं और ना ही प्रतिमा बागड़ी को पता चला।

इसके कुछ देर बाद मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने देखा कि उनका चश्मा जेब में नहीं है। चश्मे की जरूरत पड़ी तो वे जेब में तलाशने लगे। जब चश्मा नहीं मिला और इधर-उधर देखने लगे। मंत्रीजी के पास ही बैठे दूसरे नेता ने उन्हें इशारे में बताया कि चश्मा प्रतिमा बागड़ी के बालों में उलझा है। यह देखकर उन्होंने प्रतिमा को डिस्टर्ब किए बिना धीमे से चश्मे को निकालने का प्रयास किया।