शादी समारोह से पहले महंगी, हल्दी, संगीत जैसे जितने भी कार्यक्रम होते हैं, लोग उसमें खूब मस्ती करते हैं। बड़े तो बड़े बच्चे भी नाचने-गाने में मगन रहते हैं। अक्सर लोग बच्चों को घेरकर महफिल सजा लेते हैं और उनके डांस का लुत्फ उठाते हैं। पर बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, उनके डांस क्यूट ज्यादा लगते हैं। ऐसे ही एक बच्चे का डांस इन दिनों वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि उस बच्चे के साथ उसकी मां भी डांस करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ेंः पत्नी मायके से नहीं लेकर आई पैसा तो उतारा मौत के घाट, अब कोर्ट ने पति को दी ऐसी सजा

इंस्टाग्राम यूजर @nunkwin_0fficial अपने फैमिली के साथ ढेरों पोस्ट शेयर करती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो किसी मेहंदी के फंक्शन में मौजूद हैं। वीडियो में उनका बेटा कमाल का डांस करता नजर आ रहा है, पर उसके साथ वो भी मौजूद हैं और बेटे की हौसला अफजाई कर रही हैं। बेटा, गोविंदा के गाने, “मैं से मीना से ना साकी से।।” पर डांस कर रहा है।

पीछे होने वाली दुल्हन बैठी है जिसके हाथ में मेहंदी लगाई जा रही है। आसपास और भी लोग बैठे नजर आ रहे हैं। बच्चा डांस करना शुरू करता है तो लोग हल्ला मचाने लगते हैं। उसके हावभाव और स्टेप्स कमाल के हैं। पीछे जाते-जाते अचानक वो नीचे गिरता है तो उसकी मां तुरंत आकर उसे उठाती है। उसके बाद बच्चा फिर डांस करने लगता है। कुछ पल में उसकी मां भी साथ आ जाती है और दोनों साथ में नाचने लगते हैं, पर वीडियो वहीं खत्म हो जाता है। दोनों की जुगलबंदी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

यह भी पढ़ेंः पूर्व MLA Julius Dorphang को नहीं मिली राहत, रेप केस में HC ने बरकरार रखी 25 साल की सजा

कुछ साल पहले संजीव श्रीवास्तवा नाम के व्यक्ति भी इसी गाने की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने भी शादी के ही स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ डांस किया था। तब से उन्हें सोशल मीडिया पर ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से जाना जाता है। उस वक्त उनके डांस को इतना पसंद किया गया था कि गोविंद भी एक-दो बार स्टेज पर उनके साथ इसी गाने पर डांस कर चुके हैं।