/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/02/27/mother-beating-daughter-1645943108.jpeg)
रूस और यूक्रेन के बीच इस समय भयंकर युद्ध चल रहा है जिसकी वजह से लोग अपने बच्चों को लेकर घरों और सुरक्षित जगहों पर दुबके हुए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां अपनी डेढ़ साल की बच्ची की पिटाई कर रही है। इसके बाद वह अपने बच्चे को बाहर भी फेंक रही है। मामला उज्जैन की बड़नगर तहसील का बताया गया है। Video Viral होने के बाद चाइल्ड लाइन ने मामले की संज्ञान लिया है।
खबर है कि राष्ट्रीय चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर बच्चे की पिटाई की सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि बालिका लतिका पिता धर्मेंद्र चौहान उम्र करीब डेढ़ साल जुना शहर बालाजी मंदिर के पास रहती है। बताया गया कि इस बच्ची को उसकी मां कोमल पति धर्मेंद चौहान हर रोज बेरहमी से पीटती है।
शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड चाइन टीम ने 24 फरवरी को मामले की जांच की। इसके लिए टीम बालिका के घर पहुंची और पड़ोस के लोगों से बातचीत की। इसके बाद पता चला कि मामला पूरी तरह से सही है। चाइल्ड लाइन को बालिका को मारने-पीटने का एक वीडियो भी मिला। मामले में चाइल्डलाइन टीम ने बालिका की मां के खिलाफ बड़नगर थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |