
मच्छर एक ऐसी चीज है जिससे हर इंसान का वास्ता पड़ता है क्योंकि यह रोज परेशान करने वाला जीव है। हर इंसान को एक दिन में कई बार मच्छरों का शिकार होना पड़ता है। इस वजह से कई लोग तो डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। खैर सब तो अब नॉर्मल है, लेकिन एक मच्छर अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए अंडे कैसे देता है यह सभी के लिए एक पहेली बनी हुई थी जो अब सुलझ गई है।
जी हां, मच्छर अंडे कैसे देता इस का वीडियो शूट कर लिया गया है, जो अभी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे और किसी स्टाइल में अंडे देता है। इस वीडियो को लेकर लोग मच्छर के अंडे देने के स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं जो बिल्कुल 3डी तकनीक की तरह है।
देखें वीडियो—
This mosquito laying eggs.#TiredEarth pic.twitter.com/TVxorCe29N
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |