/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/01/kulhad-wali-chai-1566742544-1641033009.jpg)
दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं लेकिन कुछ बेहद की कमाल के होते हैं और कुछ बहुत ही ज्यादा अतरंगी किस्म के होते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो खान पान के मामले में भगवान का आशीर्वाद ही लेकर आते हैं। इसी तरह से भारत का एक शख्स हो जो चाय बनाता है।
भारत के लोगों को सुबह बिस्तर से उठते ही चाय जरूरी होती है। वैसे आमतौर पर लोग कप या फिर गिलास में चाय पीते हैं और कहीं-कहीं कुल्हड़ में भी चाय (cup) मिलती है और चाय पीने के बाद उस कुल्हड़ को लोग फेंक देते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल एक चाय की दुकान है, जिसका नाम 'अल्हड़ कुल्हड़' है।
इस दुकान की सबसे बड़ी खासियत ही यहीं है कि यहां चाय पीने के बाद लोग कप को भी मजे से खा जाते हैं। अनोखी दुकान एक स्टार्टअप की तरह है, जिसे दो दोस्तों ने मिल कर शुरू किया है, उन्होंने अपने स्टार्टअप का स्लोगन दिया है 'चाय पियो, कप खा जाओ (Drink tea, eat cup)'।
यहां एक कप चाय की कीमत 20 रुपये है, खास बात ये है कि यहां ग्राहकों को जिस कप में चाय दिया जाता है, वह कप बिस्किट वेफर (biscuit wafer) का बना होता है. इसीलिए लोग चाय पीने के बाद बिस्किट वाले कप को भी खा जाते हैं। इन कप या गिलास को धोने का झंझट होता है और न ही कप प्लास्टिक का होता है, जिससे कचरा भी नहीं होता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |