इस दुनिया में लोग फैशन के लिए अपनी जान तक पर खेलने के कारनामे कर डालते हैं। इसी फैशन के शौक में अब एक मैक्सिकन रैपर ने जो किया वो सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। अलग दिखने के लिए डैन सुर नाम के इस शख्स ने अपने सिर में सोने की चेन लगवा ली है।

रैपर डैन सुर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नए रूप के बारे में जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जो अब वायरल हो गई हैं। तस्वीरों और वीडियो में वो "बालों" के रूप में सोने की चेन के हुकों को हिलाते हुए दिख रहे हैं।

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय रैपर ने चेन हुक को ऑपरेशन के जरिए अपनी खोपड़ी में लगवाया है। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वो "कुछ अलग करना" चाहते थे इसलिए ये फैसला लिया। उन्होंने अप्रैल में सर्जरी करवाई और तब से उनका इंस्टाग्राम पेज "सुनहरे बालों" वाली तस्वीरें से भरा पड़ा है।

रैपर डैन हाल ही में किए एक पोस्ट में पिज्जा खाते हुए अपना नया 'हेयरस्टाइल' दिखा रहे हैं। मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक डैन ने अपने एक वीडियो में कहा, 'सच्चाई यह है कि मैं कुछ अलग करना चाहता था क्योंकि मैं देखता हूं कि हर कोई अपने बालों को रंगता है। मुझे उम्मीद है कि अब हर कोई मेरी नकल नहीं करेगा। इस रैपर ने बाल की जगह सोने की चेन लगवाने के साथ ही दांत भी सोने के लगवाए हैं।