/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/25/01-1679739416.jpg)
उत्तर प्रदेश के एटा ने एक प्रेम प्रसंग की खौफनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और फिर कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पीने के लिए दे दिया। इतना ही नहीं प्रेमी मरा है या नहीं, यह जानन के लिए प्रेमिका ने फोन किया और कहा कि अब भी नहीं मरे तो फांसी लगा लेना। वहीं प्रेमी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः फ्री में गाय के साथ हर महीने 900 रूपये दे रही सरकार, तुरंत यहां करें आवेदन
चित्रा और अंकित की प्रेम कहानी
ये प्रेम कहानी एटा ने नारायण नगर निवासी चित्रा और हाथरस निवासी अंकित कुमार की है। दरअसल दोनों काफी समय से एक दूसरे को मोहब्बत करते थे, लेकिन चित्रा के परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद उन्होंने चित्रा की शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी थी। बावजूद इसके चित्रा और अंकित मिलते जुलते रहे। इस बात से चित्रा का भाई अमित, अंकित से काफी नाराज था। उसने जीजा को फोन कर इसकी जानकारी भी दे दी।
ये भी पढ़ेंः कनाड़ा में आसानी से कैसे बस जाते हैं भारतीय, जानिए वहां क्या हैं नागरिकता के नियम
कोल्डड्रिंक में मिलाकर दे दिया जहर
सूत्रों के मुताबिक, अंकित की हत्या की प्लानिंग प्रेमिका चित्रा के भाई अमित ने बनाई। इसमें चित्रा के पति हमेंत, चित्रा और एक अन्य ने भी साथ दिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी दोनों के रिश्ते से अमित नाराज था। उसने ये बात जीजा हेमंत को बताई। फिर अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बना। इन लोगों ने ही चित्रा से कहा था कि अंकित को एटा बुलाओ फिर जहर दे देना। बता दें कि अकित कुमार की मौत मैनपुरी अस्पताल में हुई। बताया जा रहा है कि इसी बीच एक दिन फोन पर चित्रा ने अंकित को एटा बस स्टैंड पर बुलाया। चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर अंकित को जहर दे दिया। कुछ देर बातचीत के बाद चित्रा अपने घर वापस चली गई। मगर थोड़ी देर बाद अंकित की तबीयत खराब होने लगी तो, अंकित बस में बैठकर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया। इसके बाद उसने भाई को फोन कर सारी जानकारी दी। भाई शैलेश ने उसकी प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि मरने से पहले अंकित ने बताया था कि चित्रा ने उसे जहर दिया है। हालांकि इन सब बातों का कोई सुबूत नहीं था, लेकिन अब कॉल रिकॉर्डिंग मिली है, जिससे जहर देने की बात की पुष्टि होती है।
कॉल रिकॉर्डिंग से खुली चित्रा की पोल
इसमें दोनों की कॉल रिकार्डिंग सामने आई हैं। एक कॉल की बातचीत के अनुसार अंकित को जहर दे दिया और वह अंतिम सांसें गिन रहा था। तब चित्रा ने कॉल किया। कॉल को रिसीव करने के बाद अंकित लंबी सांसें ले रहा है और हांफती आवाज में हैलो-हैलो, बोलो। तब काफी देर बाद चित्रा जवाब देती है और कहती है कि कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित कहता है ओके, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा कहती है बस ऐसे ही जान दे देना। एक अन्य कॉल रिकार्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है। तब अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इसमें तमाम ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |