/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/08/girl-doll-sitting-on-swing-goes-viral-1623149579.jpg)
एक गुड़िया इन दिनों एक पूरे शहर में कोहराम मचा रही है और इसके पास जाने वाले का बुरा हाल होता है। जी हां, यह मामला ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड का है जहां इन दिनों एक गुड़िया ने पूरे शहर को चौंकाया हुआ है। यहां के लोग इससे डरे हुए हैं। यह गुड़िया नदी के किनारे एक पेड़ पर झूले पर बैठी है।
इसको लेकर आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि जो भी इस गुड़िया के पास से गुजरता है उसके लिए यह बदकिस्मती लेकर आती है। लोगों का कहना है कि इस गुड़िया को देखने के बाद कई लोगों का एक्सीडेंट हो चुका है। निक डेमेट्टो जोकि हिनचिनब्रुक के सांसद हैं, वो कहतै हैं कि ऐसा लगता है कि यहां पर रहने वाला हर शख्स इस गुड़िया के बारे में कुछ ना कुछ जानता है, लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करना चाहता है।
सांसद निक ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह गुड़िया यहां आई कैसे? इलाके के मछुआरों का कहना है कि इस गुड़िया के बारे में स्थानीय लोगों काफी कुछ पता है। पर डर के मारे वो इस पर कोई भी बात नहीं करते। लोगों के मन में खौफ है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए।
निक डेमेट्टो ने यह भी बताया कि उन्होंने ऐसे लोगों की कहानियां सुनी हैं, जो मछली पकड़ने के दौरान इस गुड़िया के बहुत करीब आ गए थे। जिसके बाद उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। हालांकि वो यह भी कहते हैं कि यह लोगों के मन का वहम हो सकता है या फिर कोई अन्य हालात बन सकते हैं। लेकिन अभी तक इसके रहस्य को लेकर पर्दा नहीं उठ पाया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |