वाइल्डलाइफ सफारी के शौकीन लोग जंगल में घूमने मौका कभी नहीं छोड़ते। लेकिन कभी सफारी के दौरान लोगों को शेरों तक का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इस क्लिप में एक शेर लोगों के साथ ऐसे मस्ती करता नजर आ रहा है कि मानो वो शेर नहीं बल्कि एक बड़े साइज की पालतू बिल्ली हो।

इस वीडियो को ट्विटर यूजर @Unexplained ने शेयर किया और लिखा, ‘न्यू वाइल्डलाइफ एक्सपीरियंस।’ न्यूज लिखे जाने तक इस क्लिप को 54 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर तेजी से दौड़ता हुआ इंसानों के वाहन की तरफ आता है और उसमें चढ़ जाता है। कुछ लोग सहम जाते हैं। लेकिन जल्द सबको एहसास हो जाता है कि शेर उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। क्योंकि शेर एक पालतू बिल्ली की तरह व्यवहार करता है, जिसे वाहन में बैठे लोग प्यार और दुलार करते नजर आते हैं। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि ये क्लिप कब और कहां फिल्माया गया है।