
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। लंबे अरसे बाद स्क्रीन पर सलमान और कटरीना साथ दिखाई देंगे। लिहाजा फैंस की बेकरारी भी फिल्म को लेकर बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान की शादी की शिगुफा छिड़ गया है। शिगुफा किसी और ने नहीं, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने छेड़ा है। अली अब्बास ने फिल्म के एक सीन को ट्वीट किया है। जिसमें कटरीना बिल्कुल बेबाकी से सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर रही हैं। हालांकि यह दृश्य फिल्म का है। लेकिन भाई जान के फैन इसे सीधे तौर पर सलमान और कटरीना के रियल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं।
'भारत' में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ-साथ तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर नजर आएंगे। छह दशकों में फैली 'भारत' में सलमान खान छह अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और टी सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी।
The proposal ....@Bharat_TheFilm pic.twitter.com/1BCvPSirUe
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 24, 2019
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |