/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/10/01-1678448928.jpg)
जंगल में हाथी को देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाते हैं। हालांकि बड़े पैमाने पर वनों की कटाई ने जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवासों को नष्ट कर दिया है। खाने की तलाश में जानवरों के जंगलों से मानव आवासों में भटकने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच एक हाथी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये हाथी किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा, लेकिन इसने जो किया, उसे देख सभी हैरान रह गए।
Here the vehicle is passed only after paying the tax. ??#taxes #elephant #comedy #TejRan #KanganaRanaut #RohitSharma #KSBharat #ShaheerSheikh pic.twitter.com/Y9EPIODl9q
— Marwadi Club (@MarwadiClub) March 9, 2023
ये भी पढ़ेंः भारत में तेजी से बढ़ रहा इन्फ्लूएंजा, मेडिकल मार्केट की चांदी, बिक गई इतने हजार करोड़ की दवाईयां
दरअसल इस वीडियो में एक हाथी सड़क के किनारे खड़ा नजर आ रहा है, जबकि रास्ते से कई वाहन गुजर रहे हैं। जैसे ही एक ट्रक हाथी के पास पहुंचता है, वह गाड़ी को रोकने के लिए सड़क पर आ जाता है। ट्रक के रुकते ही हाथी ट्रक के पीछे चल देता है। जंबो सामान को ढकने वाली प्लास्टिक शीट को ऊपर उठाने लगता है। यह गन्ने से लदा ट्रक था और हाथी खाने के लिए कुछ गन्ने निकालता है।
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए पैसा देती है सरकार, ऐसे करें आवेदन
जल्द ही गन्ने से लदा एक और ट्रक हाथी के पास आता है। जंबो फिर से उसके सामने आकर उसे रोक देता है। यह फिर से ट्रक से गन्ने का एक गुच्छा खींचता है। ऐसा लगता है जैसे हाथी ने जंगल से सुरक्षित निकलने के लिए ट्रकों से अपना 'कर' वसूल किया। यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिस पर नेटिजन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं। हाथी का ये वीडियो इस बात की मिसाल है कि ये भूख ही है जो खाने की तलाश में जानवरों को इंसानी बस्ती की तरफ खींच रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |