/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/10/jija-saali-funny-wedding-video-1628585368.jpg)
सोशल मीडिया पर अक्सर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जीजा-साली की मस्ती का है। जीजा-साली का रिश्ता ही मस्ती भरा और एक-दूसरे को चिढ़ाने वाला होता है। वीडियो में दोनों ही एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में साली अपने जीजा के साथ एक क्यूट और मजेदार प्रैंक करती नजर आ रही है। वीडियो में साली अपने जीजा को गुलाब जामुन खिलानेके लिए खड़ी है।उसके एक हाथ में थाली है और दूसरे हाथ में गुलाब जामुन, लेकिन जीजा जैसे ही खाने के लिए मुंह खोलता है साली अपना हाथ पीछे खींच लेती है।
दूल्हा भी अपनी साली के हाथ से गुलाब जामुन छीनने की कोशिश करता है, लेकिन वह नाकामयाब साबित होता है। ऐसा कई बार होता है जब जीजा का मुंह खुलता है और साली का हाथ पीछे चला जाता है. साथ में खड़े रिश्तेदार भी इस मजाक को देखकर खूब हंसते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है, लोग जीजा-साली के बीच हो रही इस मस्ती को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |