/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/12/japanese-woman-harassed-on-holi-1678593039.png)
नई दिल्ली। होली के मौके पर दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कुछ शरारती युवकों ने एक जापानी महिला के साथ बदसलूकी की थी जिसके तहत उसें जबरदस्ती रंग लगाया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक किशोर सहित तीन लोगों को पकड़ा है. जबकि, जापानी महिला ने इस वीडियो से आहत हुए लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि उसके साथ होली पर जो कुछ भी हुआ, इसके बावजूद भारत से प्यार करती है.
यह भी पढ़ें : होली के बाद घरों से लौट रहे लोगों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने इन रूट्स चलाई स्पेशल ट्रेनें
जापानी महिला ने मांगी माफी
इस महिला ने जापानी में पोस्ट किए गए एक लंबे ट्विटर थ्रेड में लिखा कि इस वीडियो को उसी ने पोस्ट किया था, लेकिन जब वीडियो वायरल हो गया तो वो डर गई और उसने वीडियो डिलीट कर दिया. इस समहिला ने जापानी भाषा में लिखा, "मैं पूरी ईमानदारी से वीडियो से आहत लोगों से माफी मांगती हूं." इस जापानी महिला ने ये भी कहा कि वीडियो उसके एक जापानी दोस्त ने गलती से बना लिया था और होली के बारे में गलत संदेश देने का उनका कोई इरादा नहीं था.
होली एक मजेदार
इस जापानी महिला ने ट्विटर पर लिखा, "होली एक अद्भुत और मजेदार पारंपरिक त्योहार है, इस दौरान लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं." इस महिला ने ये भी कहा कि मैंने जो वीडियो पोस्ट किया, अगर उसकी वजह से लोगों में गलत संदेश गया हो तो मैं माफी मांगती हूं. हालांकि, मैं भारत के सकारात्मक पहलुओं को ही दिखाना चाहती थी.
भारत से नफरत नहीं कर सकते
महिला ने पुलिस कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए कहा कि उसे भारत की हर चीज से प्यार है और वह कई बार भारत आ चुकी है. महिला ने लिखा, "यह एक अद्भुत देश है, अगर इस तरह की घटना होती है तो भी आप इससे नफरत नहीं कर सकते." महिला ने कहा कि जब घटना सामने आई तो पुलिस ने कार्रवाई करने का वादा किया और मैं उम्मीद करती हूं कि अगले साल होली के समय महिलाओं के उत्पीड़न में उल्लेखनीय कमी आएगी.
यह भी पढ़ें : यहां जलती चिता की राख से खेली जाती है होली, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिस ने किशोर सहित 3 को गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जापानी महिला के साथ होली पर बदसलूकी के मामले में किशोर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस जापानी महिला ने कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने खुद से ही संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा- 354 के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो 8 मार्च को होली के दिन का है और इसे पहाड़गंज में बनाया गया है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |