/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/05/irish-president-viral-video-1620212282.jpg)
सोशल मीडिया पर आयरलैंड के राष्ट्रपति का एक Video खूब Viral हो रहा है। दरअसल, जब लाइव टीवी पर राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस बोल रहे थे तो उनका एक कुत्ता उनके हाथ के साथ खेलने लगा। हालांकि, राष्ट्रपति हिगिंस ने अपना ध्यान भटकने नहीं दिया और वह टीवी पर बोलते रहे। लेकिन इस दौरान उन्होंने जिस अंदाज में अपने डॉगी को हैंडल किया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
राष्ट्रपति का यह डॉगी (Misneach) सात महीने का है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब राष्ट्रपति हिगिंस आयरिश ब्रॉडकास्टर आरटीई से बात कर रहे थे तो Misneach आकर उन्हें खींचने लगता है। डॉगी का ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रपति हिगिंस ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए भी अपने एक हाथ से उसके साथ खेलते नजर आते हैं।
यह वीडियो जब राष्ट्रपति के आधिकारिक ‘टिकटॉक’ पेज से शेयर किया गया तो मामला सोशल मीडिया पर छा गया। ट्विटर पर इस क्लिप को @SineadCrowley ने तीन मई को शेयर किया था, जिसे अब तक हजारों अधिक लाइक्स और 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |