/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/24/golgappa-vendor-mixing-urine-in-water-1629780616.jpg)
चटपटे गोलगप्पे खाना सभी को पसंद है और कई लोग तो रोह इन्हें खाते हैं। लेकिन एक गोलगप्पे वाले की ऐसी करतूत सामने आई जिसके बारे में जानने के बाद गोलगप्पे खाने से नफरत हो जाएगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक ठेलेवाला जग में पेशाब कर उसे ठेले पर रखी बाल्टी में डालता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। ठेलेवाले की पहचान भूतनाथ इलाके के रहने वाले 60 वर्षीय अक्रूल सहानी के रूप में की गई है, जो गुवाहाटी के भरालुमूख इलाके में गोलगप्पे का ठेला लगाता है।
यह वीडियो फेसबुक यूजर Amar Jyoti Bordoloi ने 14 अगस्त को शेयर किया था।, जिसे न्यूज लिखे जाने तक लाखों व्यूज, हजारों से अधिक रिएक्शन्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। अमर ज्योति ने बताया कि उन्होंने 14 अगस्त को यह वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे उन्होंने फेसबुक पर भी शेयर किया था।’ जब मामला वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
देखा जा सकता है कि ठेलेवाला पीले रंग का एप्रन पहने है, जो एक जग को एप्रन के नीचे छुपाए है। इसी दौरान एक शख्स वहां आकर कुर्सी पर बैठता है। फिर ठेलेवाला एप्रन के नीचे से जग निकालता है, और ठेले पर रखी सफेद बाल्टी में डालकर बचा यूरीन जमीन पर फेंक देता है! दावा किया गया कि शख्स ने पहले जग में पेशाब किया। फिर आधा बाल्टी में मिलाया और आधा जमीन पर फेंक दिया।
यह तस्वीर भी फेसबुक यूजर Amar Jyoti ने 19 अगस्त को शेयर करते हुए लिखा था कि आखिरकार आज भरालुमूख पुलिस ने उस ठेलेवाले को गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |