सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें लड़की ने एक ट्रिक बताई है। इस लड़की का दावा है कि इस ट्रिक से कोई भी इंसान पहली नजर में आपके प्यार में पड़ सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लड़की के द्वारा बताई इस ट्रिक को तमाम लोग फॉलो कर रहे हैं।

सोफी रोज नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोफी ने एक साइकोलॉजी ट्रिक के बारे में बताया है। इस ट्रिक में उन्होंने आंखों के कुछ खास इशारे बताए हैं। सोफी का दावा है कि किसी की आंखों में देखकर अगर इन इशारों को किया जाए तो वो पहली नजर में ही आपसे प्यार कर बैठेंगे।

सोफी ने बताया कि आप जिससे प्यार करते हैं ऐसे इंसान पर इस ट्रिक को फॉलो करके ट्राई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी अजनबी पर इसे ट्राई न करें केवल उस इंसान पर ट्राई करें, जिसे आप लाइक करते हों। पहली नजर में अपने प्यार में डालने का दावा करने वाली ट्रिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टिकटॉक पर इसे 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में सोफी ने बताया है कि इस ट्रिक को आप अपने क्रश पर ट्राई कर सकते हैं।

सोफी ने वीडियो में ट्रिक बताते हुए कहा कि आप जिसको अपने प्यार में डालना चाहते हैं सबसे पहले उसकी बाईं आंख में 1 सेकंड के लिए देखें। इसके बाद उसके होंठों को डेढ़ से दो सेकंड के लिए देखें और फिर उसकी दाईं आंख में देखें। सोफी ने कहा कि उन्होंने इसे उन लोगों के साथ किया है जिन्हें वो लाइक करती हैं। ये ट्रिक सच में काम करती है।