अब दुनियाभर में कई जगहों पर स्कूल खुल (school open) गए हैं और बच्चे स्कूल जाना शुरू हो गए हैं। लेकिन कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे। ऐसी एक घटना अमेरिका के टेक्सास में देखने को मिली है। यह एक स्टूडेंट ने अपनी क्लास टीचर को जाकर थप्पड़ (student slap to teacher) मार दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन ने भी एक्शन लिया।

खबर है कि टेक्सास के एक स्कूल में एक स्टूडेंट गुस्से (angry student) में आकर क्लास टीचर पर जाकर बरस पड़ी। वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्सैल स्टूडेंट अपनी सीट से उठकर जाती है और अपनी मां को फोन करने के लिए टीचर के डेस्क पर जाती है। जब टीचर ने ऐसा करने के लिए मना किया उसने टीचर के हाथ पर थप्पड़ जड़ दिया। टीचर ने उसे क्लासरूम से बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन गुस्से से भरी स्टूडेंट ने एक ना सुनी।छात्रा ने अपनी मां को फोन लगाया और फिर टीचर को लेकर 'नस्लीय' टिप्पणी भी कर डाली। इतना ही नहीं, आखिर में गुस्साई स्टूडेंट ने टीचर के ऊपर ही फोन को फेंक दिया और क्लास रूम से बाहर चली गई। इस दौरान टीचर बेहद ही शांत व्यवहार में नजर आईं। पूरी घटना के एक वीडियो क्लास की एक स्टूडेंट ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो वायरल होते हुए मामला तूल में आ गया।यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्कूल प्रशासन भी हरकत में आ गई। स्कूल प्रशासन ने अपने एक बयान में कहा, 'टीचर के शांत व्यवहार के लिए हम सराहना करते हैं। पूरी घटना के दौरान हम टीचर और उसकी प्रतिक्रिया का मजबूत शब्दों में समर्थन करते हैं। शिक्षिका के खिलाफ उत्पीड़न, नस्लवाद और हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे।' इस मामले में स्कूल प्रशासन द्वारा पूरी जांच कराई जा रही है।