/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/06/Elon-Musk-1617695646.jpg)
टेस्ला के सीईओ और स्पेस-एक्स के संस्थापक Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में आते हैं। हाल ही में एलन मस्क का एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने 3 अप्रैल को एक 6 पहिए वाली गोल्डन रंग की चमचमाती कार की फोटो शेयर की थी, जिसके कैप्शन में एलन मस्क ने लिखा- मैं अपनी सिक न्यू कार में। कार की ये फोटो फैंस को हैरान कर रही है। इसे देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स एलन के इस ट्वीट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। यहां तक एक यूजर ने तो इस कार की पोल भी खोल दी है!
इस 6 पहियों वाली गोल्डन कार पर शानदार आर्टवर्क हो रखा है। साथ ही, इसमें आप एक शख्स को काउबॉय हैड लगाए बैठा देख सकते हैं। बता दें, खबर लिखे जाने तक मस्क के इस ट्वीट को 2 लाख 46 हजार से अधिक लाइक्स, 12 हजार रीट्वीट और 60 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। जहां बहुत से यूजर्स ने जानना चाहते हैं कि उन्होंने नई कार क्यों खरीदी। जबकि अधिकतर कंफ्यूज हैं कि क्या सही में मस्क ने नई कार खरीदी है या फिर नहीं।
एलन मस्क ने साल 2004 में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की बुनियाद रखी और उन्होंने कहा, 8216 फ्यूचर में सब कुछ इलेक्ट्रिक होगा, स्पेस में जाने वाले रॉकेट भी और इस बदलाव को लाने में टेस्ला अहम भूमिका निभाएगी।
नई कार की गुत्थी तब सुलझी जब कुछ यूजर्स ने साइबरपंक 2077 नाम के वीडियो गेम से स्क्रीनशॉट के रूप में तस्वीर की पहचान की। साइबरपंक 2077, CD Projekt द्वारा बनाया गया एक एक्शन पार्ट-प्लेइंग वीडियो गेम है। एलन मस्क का इस गेम के लिए प्रेम जगजाहिर है! क्योंकि 2021 की शुरुआत में उन्होंने बताया था कि टेस्ला मॉडल S के अंदर गेमिंग लैपटॉप पर वीडियो गेम खेला जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |