झारखंड पुलिस ने होली के मौके पर थाना परिसर में शराब पीने और डांस करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। वीडियो को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने ट्विटर पर साझा किया, जहां उन्होंने इस घटना पर निराशा भी व्यक्त की।

ये भी पढ़ेंः दुनिया में फिर बरपेगा कहर! जिदां हुआ 48500 साल पुराना ये जोम्बी वायरस


उन्होंने लिखा कि कुछ पुलिसवालों की थाना कैम्पस में यह वल्गर एवं बेपरवाह फूहड़ प्रस्तुति। रक्षक के रूप में भक्षकों का यह भयावह चेहरा। सचमुच बारूद के ढ़ेर पर झारखंड को बिठा दिया है सोरेन सल्तनत के एक्सीडेंटल राजकुमार हेमंत ने। इन्हें जयचंद जैसा याद करेगा आदिवासी समाज और देश। जागो झारखंड के युवा। 

ये भी पढ़ेंः जियो फ्री में दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा, ये है जबरदस्त प्लान


बता दें कि 9 तारीख को गोड्डा जिले के अंतर्गत महागाना थाने का एक वीडियो वारयल हुआ था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी थाना परिसर पर शराब पीते और डांस करते हुए नजर आ रहे थे। निलंबित पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक बिपिन बिहारी राय, सहायक उप निरीक्षक राधा कृष्ण सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र नारायण सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं।