
वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन करने वाले एक डॉगी कपल का वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। लोग यह वीडियो देखने के बाद कह रहे हैं कि इस डॉगी कपल ने दिल जीत लिया है। वेलेंटाइन डे के दिन इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया गया था। जिसके बाद यह जबरदस्त रूप से वायरल हो गया। लोग इस वीडियो को देखने के बाद आगे शेयर करते जा रहे हैं।
दरअसल इस वीडियो में एक डॉगी फूल लेकर कमरे से बाहर आता हुआ दिखाई देता है। इसके यह फूल अपनी साथी के सामने रखता है। फिर खुशी से अपनी साथी के गले भी लगाता है। डॉगी की यह अदा लोगों को दीवाना बना गई।
देखें ये बेहद क्यूट वीडियो
love is in the air
(kuaishou) pic.twitter.com/iIG7v3anwT
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |