उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर सुर्खियों में रहती है। इस वक्त यूपी पुलिस अपराधियों के लिए काल बन चुकी है। लगातार एनकाउंटर के चलते अब यूपी में अपराधी थरथर कांपने लगे हैं। इस बीच यूपी पुलिस का दिलचस्प चेहरा भी सामने आया है। दरअसल एक व्यक्ति मच्छरों से इतना परेशान हो चुका था कि उसने यूपी पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद यूपी पुलिस ने जो किया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

ये भी पढ़ेंः क्या ऑक्सीजन भी ले सकती है किसी की जान, दिल्ली में सुसाइड के इस मामले ने उड़ाए पुलिस के होश


दरअसल यूपी के संभल जिले में एक युवक मच्छरों से परेशान हो गया था। उसने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस युवक के पास मच्छर भगाने वाली कॉइल लेकर पहुंच गई। बता दें कि असद खान नाम के शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया था और देखभाल के लिए वो अपनी बेटी के साथ वहीं रह रहा था। पत्नी को भर्ती करवाने के बाद जब असद ने वहां कुछ समय बिताया तो उसे मच्छरों ने तंग कर दिया। मच्छरों की वजह से वो, उसकी बेटी और उसकी पत्नी को काफी परेशानी होने लगी।

ये भी पढ़ेंः पति घर के कामों में क्यों नहीं करते पत्नियों की हेल्प, ये हैं चौंकाने वाली 5 वजह


इसके बाद असद ने यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर दिया। उसने मच्छर भगाने वाली कॉइल की मांग की और पुलिस व 112 नंबर को टैग कर दिया। ट्वीट करते ही यूपी पुलिस हरकत में आई और असद को मदद पहुंचाने के लिए अगरबत्ती लेकर अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में मदद के लिए पहुंची यूपी पुलिस को देखत असद का चेहरा खिल गया। उसने मदद के लिए यूपी पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि वो यूपी पुलिस का आभारी है।