इंडियन मैरिज में आज कर प्री वेडिंग शूट का चलन काफी बढ़ चुका है। इस शूट को सबसे खूबसूरत बनाने के लिए कपल कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी की आंखें फटी की फटीं रह गईं। दरअसल प्री वेडिंग शूट को यूनिक बनवाने के लिए दुल्हे राजा ने ऐसा कारनामा कर दिया कि ये वीडियो वायरल हो गया है। 

ये भी पढ़ेंः खोदी जा रही थी मकान की नींव, लेकिन निकल गया ऐसा खजाना, लूटने पहुंच गया पूरा गांव


हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। कुछ लोग इसे मूवी का सीन भी बता रहे हैं। यह वीडियो 13 सेकंड का है जिसमें आप दूल्हा-दुल्हन के लिबास में युवक-युवती को मोटरसाइकिल पर बैठा देख सकते हैं। और हां, यह मोटरसाइकिल रस्सियों के साहरे क्रेन से बंधी है। जमीन पर बड़ा सा पत्थर है और सामने एक सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। इसके बाद दुल्हा एक्सिलेटर को खींचता है। ऐसे में बाइक का पहिया घूमने लगता है, जिसे क्रेन धीरे-धीरे हवा में उठाते हुए कार के ऊपर से निकाल दिया जाता है। 

ये भी पढ़ेंः 27 साल बाद इस नेशनल पार्क में दहाड़ेंगे बाघ, किए गए खास इंतजाम


देखने में ऐसा लगता है कि दूल्हे ने बाइक को हवा में उछालकर गाड़ी को पार कर लिया। अब ऐसा क्यों किया गया। इसका तो नहीं पता। इस क्लिप को 9 लाख से अधिक व्यूज, 15.5 हजार लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी राय दे रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि नौटंकी बाजों की आजकल कमी नहीं, वहीं दूसरे ने लिखा कि भोजपुरी मूवी का सीन होगा। जबकि कईयों ने गुजारिश की कि उन्हें इसका फाइनल वीडियो देखना है।