कोरोना के खौफ की वजह से 8 हफ्ते के क्वारंटाइन के बाद अभिनेत्री ले रही हैं मजे, वीडियो वायरल
दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से लोग सोशल डिस्टेंस और खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन (Lisa Haydon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो में लिसा सर्फिंग करती नजर आ रही हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से लोग सोशल डिस्टेंस और खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस लिसा हेडन (Lisa Haydon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। वीडियो में लिसा सर्फिंग करती नजर आ रही हैं।
लिसा का यह वीडियो हांगकांग का है। पिछले 8 हफ्तों से लिसा ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर रखा था, पर अब वो बाहर ट्रिप के मजे लेती हुई नजर आ रही हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह लीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'कोरोना वायरस के समय एक बच्चे को जन्म देने के बाद मैं सैनिटाइजर की बोतल के साथ बिजी हो गई थी। इस कारण मैनें कोई पोस्ट नहीं किया। 8 हफ्तों के बाद ये मेरा वीडियो है जो बताता है कि मैं घर में नहीं रह सकती हूं। इस समय दुनिया के अधिकांश हिस्सों में क्वारंटाइन जैसे हालात हैं। हांलाकि हांगकांग में सभी चीजें सामान्य होती जा रही हैं। यहां के लोगों ने जिस तरह इस वायरस पर नियंत्रण किया वो सराहनीय था।'
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि सेल्फ क्वारंटाइन के दौरान परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता कर खुशी मिली है। उस दौरान कुछ समय होम कुकिंग, बेकिंग और खूबसारी बातचीत की। हांगकांग के लोगों ने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग, सैनिटाइजर को अपनाया, और इस वायरस को मात दी।
आखिर में लिसा ने लिखा कि ऐसा लगता है कि अच्छे स्वास्थ्य के बिना किसी चीज की जगह नहीं है। मैं प्रार्थना करती हूं कि जल्दी ही सब कुछ ठीक हो।