/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/14/two-heads-turtle-1634208258.jpg)
दुनिया में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जब 2 मुंह वाला दुर्लभ कछुआ जन्मा है। यह दुर्लभ कछुआ अमेरिका के मैसाच्युसेट्स में पैदा हुआ है। यह बेहद सक्रिय है। वैज्ञानिक भी इसकी सक्रियता को देखकर हैरान हैं।
वैज्ञानिकों के मुताबिक आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जीवित नहीं रहते, लेकिन यह दो मुंह वाला कछुआ सेहतमंद, सुरक्षित और बेहद सक्रिय है।
गैस सिलेंडर बुक कराने पर मिल रहा 10000 रुपये का सोना! जानिए क्या है ऑफर
मैसाच्युसेट्स स्थित न्यू इंग्लैंड वाइल्डलाइफ सेंटर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ये नन्हा कछुआ एक डायमंडबैक टेरापिन्स प्रजाति का कछुआ है। जिसे वैज्ञानिक भाषा में मालाक्लेमिस टेरापिन (Malaclemys terrapin) कहते हैं। यह बेहद दुर्लभ प्रजाति का कछुआ है। साथ ही ये बेहद एक्टिव और अलर्ट है।
इस दुर्लभ स्थिति को बाइसिफैली (Bicephaly) कहते हैं यानी दो सिर वाला। बाइसिफैली (Bicephaly) यानी दो सिर वाला आमतौर पर जिंदा नहीं रहता, लेकिन यह स्वस्थ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |