/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/27/chinese-1611751959.jpg)
चीनीयों की एक अनोखी हरकत का इस समय पूरी दुनिया में मजाक उड़ रहा है क्योंकि उनके पास एयरपोर्ट पर सामान ज्यादा था तो कम करने के लिए 30 किलो संतरे खा गए। आपको बता दें कि फ्लाइट में प्रति व्यक्ति सामान ले जाने की सीमा तय की गई है। लेकिन कभी-कभी यात्री तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाते हैं जिस वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ वाकया 4 चीनीयों के साथ भी हुआ।
चीन का व्यक्ति समूह एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा सामान ले गया था। आमतौर पर ऐसी स्थिति में यात्रियों को एक्सट्रा लगेज के रुपये देने पड़ते हैं। लेकिन चीनी यात्रियों के एक समूह ने जुगाड़ से अपने रुपये भी बचा लिए और यात्रा भी कर ली। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह घटना दक्षिण पश्चिम चीन के यूनान प्रांत में हुई थी जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस घटना के बारे में सुन कर तरह.तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वांग नाम का शख्स अपने दोस्तों के लिए 30 किलो संतरों का एक बॉक्स लाए थे। वे अपने दोस्तों के साथ बिजनेस ट्रिप पर जा रहे थे। उन्होंने यह बॉक्स 50 युआन यानी कि 564 रुपये में खरीदा था। जब वे एयरपोर्ट से फ्लाइट की ओर जाने लगे तो उन्हें बताया गया कि सामान ज्यादा हो रहा है फिर उन्होंने जुगाड़ लगाकर दोस्तों के साथ 30 किलो संतरे वहीं पर खा लिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |