/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/22/bride-first-look-dog-1634891718.jpg)
किसी भी शादी के दिन फर्स्ट लुक (Weeding First Look photos) की तस्वीरें बेहद खास होती हैं। इस मौके पर पति और पत्नी अपने अलग ही अंदाज में फोटो खींचाते हैं। लेकिन एक अमेरिकी दुल्हन (American Bride) ने कुछ ऐसा कर दिया की उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो गई। दरअसल, इस महिला ने अपने पति की बजाय अपने कुत्ते के साथ वेडिंग शूट (weeding photoshoot with dog) कराया है। इसी वजह से इसकावेडिंग फोटोज शूट इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
हाना किम नाम की यह महिला हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जाराड ब्रिकमैन के साथ कैंप कोल्टन ओरेगॉन के जंगल में शादी (marriage) के बंधन में बंधी। इस दौरान सफेद गाउन में सजीं किम गुलदस्ते के साथ अपने डॉग के साथ आईं। उसके साथ सजा-धजा गोल्डन रिट्रीवर डॉग दुल्हन की एक झलक पाकर खुश दिख रहा था।
किम ने अपने पालतू जानवरों (pet animals) के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि मैं अपने डॉग के साथ पहली तस्वीर लेना चाहती थी। पूरे दिन की मेरी सिर्फ यही ख्वाहिश थी। दुल्हन हाना किम का अपने कुत्ते गम्बो के साथ कराई गई वेडिंग शूट की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |