द रॉक' के नाम से फेमस डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रेस्लर ड्वेन जॉनसन की तरह दिखने वाले रूसी स्टंटमैन एंज़ोर स्काला भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके एक स्टंट का एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

उनका एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है जिसमें वह तेजी से अपनी ओर आ रही दो कारों को अपने बाजुओं के दम पर रोक लेते हैं। पहले स्काला सड़क पर बैठे दिखते हैं। उनकी दांई ओर एक कार है और बाईं और दूसरी।

दोनों कारों के ड्राइवर्स को स्काला पूरी स्पीड से अपनी तरफ धक्का लगाने के लिए कहते हैं। जब दोनों कारों के ड्राइवर्स पूरी स्पीड से कार को चलाते हैं तो उसी समय स्काला अपने बाजुओं के दम पर उनकी स्पीड पर कंट्रोल करते हुए उन्हें रोक देते हैं। ये एक बेहद ही खतरनाक स्टंट था क्योंकि अगर स्काला इन दोनों कारों को नहीं रोक पाते तो उनकी जान भी जा सकती थी।

देखें वीडियो—