हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी में मौजूद एक मगरमच्छ ऊपर उड़ते ड्रोन को अपने मुंह में लपक लेता है। वो समझता है कि ये कोई उड़ता हुआ जीव है। इसके बाद वो ड्रोन को लपककर पानी के अंदर चला जाता है। लेकिन फिर वह अगले ही पल ऊपर आता है तो दिखता है कि उसके मुंह से भीषण तरीके से धुंआ निकल रहा है। यह सब तब हुआ जब एक ड्रोन उड़ता हुआ मगरमच्छ के पास पहुंचता है और उसका क्लोज अप शॉट लेने की कोशिश करता है।

यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा की है। जिस शख्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, उसके ट्वीट को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी री-ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लोरिडा की एक झील में एक मगरमच्छ के किनारे एक छोटा सा ड्रोन घूम रहा है। इस दौरान मगमच्छ बड़े ही गौर से अपने जबड़े को फैलाए हुए उस ड्रोन को घूर रहा है।  झील के किनारे काफी लोग खड़े हैं, उनकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है।

इसी बीच जैसे ही ड्रोन मगरमच्छ के ज्यादा नजदीक पहुंचता है, अचानक मगरमच्छ उस पर झपट पड़ता है और चबाने लगता है। लेकिन चंद सेकेंड बाद ही ड्रोन उसके मुंह के अंदर ही सुलगने लगता है क्योंकि इस दौरान मगरमच्छ के मुंह से भीषण धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ड्रोन ऑपरेटर मगरमच्छ का क्लोज-अप शॉट लेने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें लगा कि ड्रोन सेंसर इसे मगरमच्छ से दूर रखेगा।

बताया गया कि मगरमच्छ के मुंह के खुलने के बाद ऐसा लगा कि ड्रोन थोड़ा ऊपर उठ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तपाक से मगरमच्छ ने झपट लिया। इस वीडियो को कैलिफोर्निया स्थित ड्रोन कंपनी के संस्थापक क्रिस एंडरसन ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मगरमच्छ हवा से ड्रोन छीन लेता है और तुरंत उसके मुंह में आग लग जाती है। इसके बाद इसे सुंदर पिचाई ने री-ट्वीट किया है।

देखें वीडियो—