/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/14/a-1676379715.jpg)
कहते हैं कुछ नया और अलग करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती. सोशल मीडिया पर आने तमाम ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिनमें बुजुर्ग होने के बावजूद कई लोग अपने हौसले के दम पर ऐसे काम कर जाते हैं जो समाज को चकित कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें 67 साल की दादी हवा में लटकी रस्सी पर साइकिल दौड़ाती नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में इतना कॉन्फिडेंस नजर आ रहा कि वीडियो देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
यह भी पढ़ें- 7.73 करोड़ रूपये है साइकिल जैसी इस बाइक की कीमत, ये खूबियां जानकर दुनिया हैरान
इंस्टाग्राम पर @Shy Nu नाम के एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में आप साड़ी पहने एक महिला को रस्सी पर साइकिल दौड़ाते हुए देख सकते हैं. महिला ने हेलमेट लगा रखा है. कई सेफ्टी इक्विपमेंट्स भी पहन रखे हैं ताकि कोई खतरा न हो. वीडियो में महिला कितनी ऊंचाई पर है, ये भी साफ नजर आ रहा है. महिला इतनी उम्र में भी ऐसे साइकिल चला रही हैं, मानो कोई जवान महिला हो. बिना किसी डर के उन्हें इस तरह साइकिल चलाता देखकर लोग हैरान हैं.
यूजर ने कैप्शन में लिखा है, मुझे डर नहीं लग रहा. मैं साइकिल चला रही हूं. मेरे साथ आओ. 67 साल की उम्र में भी ये मां अपनी इस इच्छा को पूरा कर रहे है. दो दिन पहले शेयर इस वीडियो को लोग हैरतअंगेज बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, उम्र बस एक नंबर है यह इस बुजुर्ग महिला ने साबित कर दिखाया. वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं पर देखने से यह साउथ इंडिया के किसी इलाके का लग रहा है. क्योंकि इसमें लिखी गई भाषा तमिल है.
यह भी पढ़ें- प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान माँ-बेटी की जिंदा जलने से मौत, जानिए पूरा मामला
इससे पहले भी तमिलनाडु की एक दादी का वीडियो IAS Supriya Sahu ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. उसमें एक दादी नदी के ऊंचे पुल से छलांग लगाती नजर आ रही हैं. और वह भी 18 साल के जवान लड़के की तरह. सुप्रिया साहू ने कैप्शन में लिखा था, तमिलनाडु के कल्लिदाइकुरिची में साड़ी पहने महिलाओं को ताम्रबरनी नदी में छलांग लगाते देखकर अचंभित हूं. मुझे बताया गया है कि ये महिलाएं रोजाना इसी तरह स्नान करती हैं. यह उनके लिए सामान्य है और वे इसमें निपुण हैं.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |