घर में अगर सांप निकल जाए तो धड़कनें बढ़ जाती है, लेकिन जब पता चलता है कि सांप कोबरा है तो हड़कंप मचना तय है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसने लगेंगे। दरअसल एक घर में कोबरा सांप निकलता है। इसके बाद एक युवक इस जहरीले सांप को इस अंदाज से काबू करता है कि देखने वाले भी हंसने लगते हैं। 

ये भी पढ़ेंः गजबः ये वायरल VIDEO देखने के बाद आप भी कहेंगे-अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है


दरअसल, हाल ही में इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स अपने घर में बैठा था तभी उसने देखा कि घर में कोबरा निकल आया है। उसने पीछे से कोबरा की पूंछ पकड़ ली और फिर उसे रस्सी की तरह घुमाने लगा। जब वह घूमने लगा तो उसने दूसरे हाथ से उसका फन भी पकड़ लिया।

ये भी पढ़ेंः जब यमराज छुट्टी पर हों, तब ही दिखता है ऐसा नजारा, VIDEO देख आपके भी उड़ जाएंगे होश


यहां देखें वीडियो

इतना ही नहीं उसने दाहिने हाथ से कोबरा का एक सिरा और बाएं हाथ से दूसरा सिरा पकड़ लिया। कोबरा को पूरी तरह उसने अपनी गिरफ्त में कर लिया। वीडियो के आखिरी हिस्से में यह भी दिख रहा है कि उसने कोबरा के फन को अपने पंजे से ऐसे दबाया जैसे मानो कोबरा की बोलती बंद हो गई हो। आखिर में वह शख्स घर के दरवाजे से निकल कर उस कोबरा को बाहर लेकर चला जाता है। इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग उस शख्स के ऊपर भड़क गए और कहने लगे कि उसने अपनी जान पर खेलकर ऐसा स्टंट किया है।