/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/17/dailynews-1637126379.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को सुल्तानपुर में थे। पीएम मोदी ने यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल रहे। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो है, जिसमें सीएम योगी पैदल चलते नजर आ रहे हैं और आगे पीएम मोदी की गाड़ी चल रही है।
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया
बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
इसी वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी पर तंज कसा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, "तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया...बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…".
गौरतलब है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के क्रेडिट को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सत्ताधारी बीजेपी में जुबानी जंग जारी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अखिलेश यादव अपनी समाजवादी सरकार की देन बताते हैं जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के दावे को खारिज किया है। सीएम योगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इसका शिलान्यास किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |