/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/03/1-1633254897.jpg)
त्रिपुरा में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गाय चुराने के शक में इस युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि तीन संदिग्ध पशु चोर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश Bangladesh से त्रिपुरा (tripura) में घुसा थे।
शुक्रवार की देर रात यह सभी आरोपी त्रिपुरा में घुसे थे। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने लीतन पॉल नाम के एक कोशिश की युवक के घर में घुस कर गाय चुराने की कोशिश की थी। लेकिन लीतन पॉल ने इन चोरों को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्ध चोरों में से 2 भागने में सफल हो गये। लेकिन एक युवक को इलाके के लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के पास से मोबाइल फोन और बांग्लादेशी करेंसी बरामद किये हैं। अभी पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह घटना त्रिपुरा के सेपाहिजाला जिले के कमल नगर गांव में हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |