/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/22/image-1608609029.jpg)
अगस्तला । त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के पश्चिमी इलाके खैरपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में तीन मीडियाकर्मी समेत 30 लोग घायल हो गए हैं तथा दस घरों और कई मोटरसाइकिलों को नुकसान भी हुआ है, जिसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रविवार मध्य रात्रि तक झड़पें होती रहीं, लेकिन अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस ने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन मामला दर्ज कर हिंसा की घटना की जांच शुरू कर दी है।
माकपा नेता पवित्र कर ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस समय उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया जब वे पुलिस की मौजूदगी में 30 मृत किसानों की याद में अपने घर में बैठक आयोजित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हथियारों से लैस शरारती तत्व दिन-दिहाड़े घर में घुस गए और बैठक में मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि जब माकपा के ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले के जवाब दिया तो वे वहां से फरार हो गए। इस बीच भाजपा प्रवक्ता नवेंदु भटटाचार्य ने माकपा नेताओं के उन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी माकपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिंसक गतिविधियां की जिसमें उनकी पाटी के आठ कार्यकर्ता घायल हो गए।
भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार को पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद शहर में केवल कुछ ही दुकानें खुली और क्षेत्र में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |