विजय हजारे ट्रॉफी में कई अनजाने चेहरे शानदार प्रदर्शन कर अपनी पहचान बना रहे हैं। कई बड़े दिग्गजों की मौजूदगी में नए नए चेहरे भी उभरकर सामने आ रहे हैं। बुधवार 24 फरवरी को सूरत में गुजरात और त्रिपुरा के मैच में भी घरेलू क्रिकेट में अपनी जगह बना रहे हेत पटेल ने एक बेहतरीन पारी खेल गुजरात को शानदार जीत दिलाई। इसमें पटेल का साथ दिया अनुभवी चिराग गांधी और ध्रुव रावल ने। वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पटेल ने अपने प्रदर्शन से टीम के लिए जरूरी योगदान रहा। इन प्रदर्शनों का ही नतीजा रहा कि गुजरात ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने तीसरे मुकाबले में त्रिपुरा को 132 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

सूरत में बुधवार 24 फरवरी को एलीट ग्रुप ए के मैच में गुजरात और त्रिपुरा की टीमें आमने-सामने थीं। प्रियंक पांचाल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पांचाल ने साथी ओपनर ध्रुव रावल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 60 रन जोड़े। हालांकि, फिर गुजराता को लगातार 2 झटके लगे। इसके बाद क्रीज पर आए हेत पटेल ने भी रावल के साथ 85 रनों की साझेदारी की। 26वें ओवर में रावल 83 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से पटेल ने टीम को संभाला और उनका साथ दिया अनुभवी चिराग गांधी ने। दोनों ने टीम के लिए तेजी से रन बटोरे और पहले 200 रन और फिर 300 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शॉट खेले।

दूसरी तरफ गांधी ने भी लाजवाब स्ट्रोक्स जमाए। उन्होंने भी त्रिपुरा के गेंदबाजों पर खूब रन बरसाए और पटेल का बखूबी साथ दिया। गांधी ने 70 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। दोनों के बीच 160 रनों की साझेदारी हुई और दोनों ही 47वें ओवर में आउट हुए। त्रिपुरा के लिए राणा दत्ता सबसे सफल और सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवरों में 74 रन देकर 5 विकेट झटके।

गुजरात के 336 रनों के जवाब में त्रिपुरा के बल्लेबाज गुजरात के सामने नहीं टिक पाए। टीम के लिए सिर्फ एक ही बल्लेबाज अर्धशतक जमा पाया। ओपनर उदयन बोस ने ही गुजरात के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। बोस ने 77 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए। त्रिपुरा की पूरी टीम 43.3 ओवरों में सिर्फ 204 रनों पर सिमट गई और 132 रनों से मैच हार गई। गुजरात के लिए हार्दिक पटेल ने सबसे ज्यादा 3विकेट लिए।